Career Guidance : छात्राओं ने जाना जेल विभाग में करियर के अवसर, राजकीय हाई स्कूल में आयोजित करियर गाइडेंस सत्र
बाराबंकी, अमृत विचार। राजकीय हाई स्कूल मित्तई में सोमवार को करियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के तहत एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं जिला नोडल अधिकारी दीपमाला वर्मा ने की। सत्र में विशेषज्ञ के रूप में सेंट्रल जेल आगरा के जेलर संतोष कुमार वर्मा ने छात्राओं को जेल विभाग की कार्यप्रणाली, कैदियों की दिनचर्या और जेल की अर्थव्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कैदियों को उनकी रुचि और कौशल के अनुरूप कार्य दिए जाते हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। जेलर वर्मा ने छात्राओं को अपराध, ट्रायल और सजा की प्रक्रिया के साथ-साथ जेल विभाग में करियर के अवसर, अर्हता, परीक्षा प्रक्रिया और तैयारी के तरीकों की जानकारी भी दी।
उन्होंने छात्राओं को मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच को सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका दीपमाला वर्मा ने विशेषज्ञ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सत्र से छात्राओं को सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया और अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में पंख नोडल अनीता रावत, शिक्षिकाएं अंजू शुक्ला, आरती चौधरी, आरती वर्मा, भावना, तथा कार्यालय सहायक विपिन कुमार जायसवाल सहित पूरा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
