Bareilly: फर्जी आईडी बनाकर महिला का नंबर किया वायरल
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में किसी ने महिला के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई और उसपर महिला के फोटो का इस्तेमाल किया। उसने आईडी पर महिला का नंबर लिखकर गलत कमेंट लिख दिए। महिला का फोटो और नंबर वायरल हो गया।
महिला के पति ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामगंगानगर निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी का फोटो लगाकर किसी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली है। फेसबुक पर पत्नी का नंबर लिखकर गलत कमेंट किया गया है। जिस कारण पत्नी का नंबर वायरल हो रहा है। घटना से पत्नी मानसिक तनाव में आ गयी है।
