बाराबंकी : प्रेम विवाह से नराज मां-बाप ने बेटी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। प्रेम विवाह करने पर जन्मदाता माता-पिता ही जान के लिए खतरा बन जाएंगे, यह बेटी ने शायद ही सोंचा होगा। कोतवाली क्षेत्र के बीरगांव मजरे उमरापुर रायसाहब में सोमवार को प्रेम विवाह से नाराज़ मां-बाप ने अपनी ही बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक बीरगांव निवासी पूजा ने वर्ष 2022 में अजय कुमार से प्रेम विवाह किया था। दोनों की दो बेटियां हैं, तीन वर्षीय मानवी और एक वर्षीय जानवी। 
बताया जा रहा कि पूजा के पिता रामबाबू और मां अंजू देवी इस विवाह से खासे नाराज़ चल रहे थे। सोमवार को दोनों अचानक बेटी के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। 

इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने पूजा पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में पूजा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसकी चीख-पुकार सुनकर सास-ससुर और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे हमलावरों से बचाया। 

घायल अवस्था में उसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही। पीड़िता के पति अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेम के खिलाफ नफरत का यह खौफनाक मंजर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

संबंधित समाचार