Delhi Car Blast : दिल्ली पुलिस बोली- लाल किला यातायात सिग्नल के पास वाहन में हुआ धमाका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने सोमवार को कहा कि धमाका लाल किले के यातायात सिग्नल के पास धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ। गोलचा ने धमाका स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में इस घटना में कई लोगों की मौत होने और घायल होने की पुष्टि की और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटना के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है। 

गोलचा ने कहा, "धमाका शाम करीब 6.52 बजे लाल किले के पास धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ। वाहन में यात्री सवार थे।" उन्होंने बताया कि घटना में अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि धमाका एक खड़ी कार के अंदर हुआ। पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत सभी एजेंसियां ​​स्थिति का जायजा ले रही हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ व्यक्तियों की मौत हुई है, कुछ लोग घायल हुए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। गृह मंत्री को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है।’’ अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज धमाका हुआ, जिसमें कई वाहन जलकर खाक हो गए और कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। यह धमाका उस समय हुआ जब इलाके में काफी भीड़ थी। घायलों को पास स्थित लोकनायक अस्पताल ले जाया गया। 

 

संबंधित समाचार