दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत 260 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस(पश्चिमी रेंज) ने राजधानी में गैर-कानूनी रूप से रहने और उससे जुड़े अपराधों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत 260 अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के द्वारका, पश्चिमी और बाहरी जिलों में रविवार को चलाए गए इस अभियान में वीजा की अवधि से अधिक समय तक रहने वाले और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल विदेशी नागरिकों को लक्ष्य किया गया।

यह अभियान विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), जोन-II, मधुप तिवारी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी रेंज) जतिन नरवाल की देखरेख में संपन्न किया गया गया, जिन्होंने गैर-कानूनी रूप से रहने और आपराधिक गतिविधियों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की।

अभियान का नेतृत्व डीसीपी अंकित सिंह (द्वारका), दराडे शरद भास्कर (पश्चिम) और सचिन शर्मा (बाहरी) ने किया, जिसमें 4 एसीपी, 20 इंस्पेक्टर और 600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 31 टीमें शामिल थीं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी रेंज) जतिन नरवाल ने कहा, "अभियान के दौरान 10 अफ्रीकी देशों के 183 विदेशी नागरिक, जिनमें 48 महिलाएं भी शामिल थीं, गैर-कानूनी वीजा और दस्तावेजों सहित पकड़े गए।"

उन्होंने बताया कि इनमें से 160 द्वारका जिले से, 14 पश्चिमी जिले से और 9 बाहरी जिले से पकड़े गए। अपराधियों के खिलाफ 26 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 25 से अधिक मकान मालिकों की पहचान की गई है जिन्होंने बिना पुलिस सूचना के विदेशी नागरिकों को मकान किराए पर दिए हैं। विदेशी नागरिक अधिनियम और आव्रजन कानूनों के संबंधित प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चल रही है।

संबंधित समाचार