Lucknow News: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में LLB छात्र पर जानलेवा हमला, पिस्टल की बट से सिर फोड़ा, रैंगिंग के दौरान हुआ विवाद
लखनऊ, अमृत विचार: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में रैगिंग विवाद के बाद शुक्रवार देर रात एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र पर वरिष्ठ छात्रों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि छात्र पर पिस्टल की बट और राड से ताबड़तोड़ वार किए। घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिनहट थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया है।
गोमतीनगर के विराजखंड निवासी विवेक पाठक, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र है। विवेक के मुताबिक कालेज में रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों विपुल सिंह, वैभव सिंह, शिवम पाल, निखिल द्विवेदी, यश साहू और संदीप पांडे से विवाद हुआ था। इसके बाद से सीनियर्स उसे लगातार धमकियां दे रहे थे। शुक्रवार रात करीब आठ बजे विवेक मटियारी चौराहे स्थित कपड़ा कोठी के पास दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। तभी करीब 50 से 60 लोगों का झुंड वहां पहुंच गया। विवेक के अनुसार, विपुल, वैभव और शिवम के हाथ में पिस्टल थी, जबकि अन्य के पास राड और डंडे थे। उन्होंने घेरकर उस पर हमला कर दिया और पिस्टल की बट से सिर पर वार किया। छात्र गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर आरोपित पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भिजवाया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद मिश्रा ने बताया कि विवेक की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
