Bareilly :50 लाख की फिरौती के लिए दोस्त ने किया था एमबीबीएस छात्र का अपहरण 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।  फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र को उसके दो क्लास मित्रों ने बाहर के दो लोगों के साथ मिलकर कार में अपहरण कर लिया है। बाद में पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि कॉलेज के दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। अपहरण के बाद 50 लाख की फिरौती भी मांगी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली हाईवे पर टोल के पास स्थित मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र गौरव के बैंक खाते में करोड़ रुपये होने की चर्चा के कारण उसकी क्लास के दो साथियों के मन में खोट आ गया। दोनों दोस्तों ने बाहर के दो लोगों के साथ मिलकर रविवार को दिन में घूमने का बहाना बनाते हुए कार में बिठाकर उसे अपने साथ ले गए। इस दौरान चारों ने उसे जंगल में ले जाकर उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया। 

आरोप है कि इसके बाद उसके बैंक खाते से रुपये निकालने का दबाव बनाया, लेकिन छात्र के खाते में करोड़ नहीं बल्कि, 80 हजार रुपये ही थे। उन्होंने दबाव देकर उसे निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल नेटवर्क काम करने के कारण वह रुपये निकल नहीं पाया। इस पर सभी ने अगले दिन रुपये निकलवाने की योजना बनाई।

उधर, तीनों छात्र देर रात तक कॉलेज के हॉस्टल में नहीं पहुंचे तो कालेज परिसर में हड़कम मच गया। कॉलेज प्रशासन ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। हरकत में आई स्थानीय पुलिस और एसओजी समेत सर्विलांस की टीम भी लगाई गई। छात्रों के मोबाइल की लोकेशन को आधार बना कर जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो पकड़े जाने की डर से गौरव को छोड़ कर सभी फरार हो गए। पुलिस ने गौरव से लंबी पूछताछ की। पुलिस ने कुछ देर बाद उसके दोनों साथियों को भी हिरासत में ले लिया।

 जबकि, बाहर के दोनों बदमाश गिरफ्तारी की डर से पिथुपुरा रोड पर कार छोड़कर भाग गए। कार को कब्जे में लेकर उसके पंजीकरण नंबर से पुलिस कार मालिक के घर दस्तक देकर उसे हिरासत में लिया। हालांकि कार मालिक ने किसी और को कार देने की बात बताई। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच गंभीरता से कर रही है। 

संबंधित समाचार