वाराणसी में हाई अलर्ट, धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर विशेष निगरानी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी। दिल्ली में लाल किले के पास कार में ब्लास्ट के बाद काशी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर और गंगा घाटों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही काशी के अन्य धार्मिक स्थलों पर तमाम एजेंसियों की खास नजर है। वाराणसी जंक्शन, बनारस रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पुलिस द्वारा संदिग्धों की जांच की जा रही है। 

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान और फ्रिस्किंग करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग के साथ गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। गंगा घाटों पर बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड तैनात किया गया है। 

साथ ही लोगों से अपील की गई है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। जांच एजेंसियां और पुलिस टीम द्वारा होटलों, गेस्ट हाउस तथा धर्मशालाओं की जांच और चेकिंग की जा रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पार्किंग स्थलों और कचहरी परिसर में भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। विश्वनाथ मंदिर में कमांडो तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी रखी जा रही है।

संबंधित समाचार