जीबीसी - 5: बरेली में 15 हजार करोड़ औद्योगिक निवेश का लक्ष्य, रोजगार के खुलेंगे रास्ते
बरेली, अमृत विचार। बरेली को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाने के साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद को फिर 15 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश बढ़ाने का लक्ष्य मिला है। इसमें 55 उद्यमियों से एमओयू साइन कराने होंगे। बरेली को मिले लक्ष्य को पूरा कराने के लिए उद्योग विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
निवेश करने वाले उद्यमियों से संपर्क शुरू हो गया है। लखनऊ में जीबीसी-5 की लांचिंग की तारीख तय होते ही बरेली में प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में उद्यमियों संग बैठक होगी ताकि उद्यमियों को जीबीसी-5 में निवेश करने के लिए तैयार कराया जा सके। शासन ने जीबीसी-5.0 के संबंध में मंडलायुक्त और डीएम को भी तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-5) के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को कार्यक्रम स्थल पर एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी लगाने को निर्देशित किया है। इससे पहले जीबीसी में प्रस्तावित एमओयू के संबंध में बरेली जिले में विभिन्न सेक्टरों से जुड़ी 196 इकाइयां धरातल पर उतर चुकी हैं। वहीं, जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में तैनात उद्योग मित्र इशानी श्रीवास्तव ने बताया कि जीबीसी-5 को लांच करने की तैयारी तेजी से जा रही है। इसमें बरेली को 15 हजार करोड़ का निवेश कराने का लक्ष्य मिला है। जीबीसी-5 की लांचिंग की तारीख तय होने का इंतजार किया जा रहा है। इधर, उपायुक्त उद्याेग विकास यादव ने बताया कि पूर्व में हुए इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन करने वाले उद्यमियों ने इकाइयां चालू कर दी हैं। जीबीसी-5 से भी हजारों युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। इसके साथ बरेली भी आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी।
196 इकाइयां चालू होने से 11140 युवाओं को मिला रोजगार
- जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन करने वाले 196 उद्यमियों ने इकाइयां चालू की हैं। इसमें 7750 करोड़ से अधिक का निवेश किया गया है। इन इकाइयों में औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो गईं। प्रोडक्शन भी चालू हो गया है।
पाइप लाइन में हैं 121 इकाइयां, मिलेगा सैकड़ों युवाओं को रोजगार
औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए निवेश करने वाले बड़ी संख्या में ऐसे उद्यमी भी सूची में हैं, जो इकाइयां लगाने की तैयारी में हैं, उनकी इकाइयां पाइप लाइन में हैं। यह इकाइयां लगाने के लिए इच्छुक हैं। इन उद्यमियों के 7400 करोड़ का निवेश होने की संभावना है।
194 उद्यमियों ने कदम पीछे खींचे
- फरवरी 2023 में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुआ था। इसमें जिले के निवेशकों ने 657 औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए थे। 45 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव दिए थे। इसके बाद एमओयू की संख्या और निवेश कई बार घटे-बढ़े। करीब 194 उद्यमियों ने पूरी तरह कदम पीछे खींच लिए। इससे 5908.38 करोड़ का निवेश कम हो गया था।
