Moradabad: ठंड से बढ़ रही जोड़ो में सूजन और गले में संक्रमण...OPD में 50 फीसदी मरीजों को यही दिक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पारा गिरने से ठंड बढ़ रही है। इससे गठिया के मरीजों का दर्द भी बढ़ गया है। सूजन और मांसपेशियों में दर्द भी हो रहा है। गले में खराश और वायरल बुखार के भी मरीज बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में इन बीमारियों के मरीज सबसे ज्यादा रहे हैं।

हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में डॉ. एसएस कक्कड़ ने बताया कि मंगलवार को ओपीडी में आए 180 से अधिक मरीजों में से 50 फीसदी को जोड़-मांसपेशियों में सूजन और दर्द की परेशानी रही। इनमें अधिकांश गठिया के रोगी हैं। पारा गिरने से गठिया रोगियों की मुश्किल बढ़ गई है। कई ऐसे युवा भी हैं, जिनके चोट का दर्द उभर आया है। उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन से मौसम में ज्यादा बदलाव हुआ है।

उधर, मेडिसन विभाग की ओपीडी में जनरल फिजिशयन डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इससे गले में संक्रमण, खराश, तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द की परेशानी हो रही है। दवाएं बीच में बंद करने से बीपी और मधुमेह का स्तर भी गड़बड़ाया हुआ मिला है। श्वास रोग विभाग की ओपीडी में डॉ. प्रदीप ने बताया कि धुंध और प्रदूषण होने के कारण अस्थमा और सांस रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सीने में जकड़न और सूखी खांसी हो रही है। लगातार खांसी से मरीज की हालत भी खराब मिल रही है। ऐसे मरीजों को भर्ती कर ऑक्सीजन भी देनी पड़ रही है।

पर्चा-दवा के लिए धक्कामुक्की
जिला अस्पताल में मंगलवार को मरीजों की भीड़ रही। पर्चे और दवा के लिए धक्कामुक्की झेलनी पड़ी। करुला निवासी शहजाद आलम ने बताया कि मां को गठिया की परेशानी है, ओपीडी में पर्चा बनवाने में आधे से एक घंटे का समय लग रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सामान्य दिनों के मुकाबले डेढ़ गुना मरीज रहे।

 

संबंधित समाचार