अयोध्या राम मदिर ध्वजारोहण में कैसे शामिल होंगे पीएम मोदी... विकल्पों पर मंथन जारी, सुरक्षा कारणों से इन रूटों पर किया जा रहा विचार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या आएंगे। उनके आने के मार्ग को लेकर अभी भी उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। उनका विशेष विमान अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसके बाद एयरपोर्ट से राम मंदिर तक पहुंचने के लिए विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। 

माना जा रहा है कि रोड शो करना होगा तो पीएम मोदी सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचेंगे। हालांकि यह विशुद्ध रूप से धार्मिक कार्यक्रम हैं, इसलिए सीधे मंदिर पहुंचने की उम्मीद ज्यादा मानी जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो वह एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीधे साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे। यह स्थान मंदिर से महज सात सौ मीटर की दूरी पर है। 

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी बताते हैं कि उसी दिन 25 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध राम बारात का भी आयोजन होना है। इसे देखते हुए सड़क मार्ग से पीएम का आना व्यावहारिक रूप से कठिन हो सकता है। इसलिए प्रशासन हेलीकॉप्टर मार्ग को प्राथमिकता दे सकता है। अंतिम निर्णय सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद ही होगी। 

सूत्रों की माने को सोमवार को खुफिया ब्यूरो (आईबी) की एक उच्चस्तरीय टीम ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का गहन निरीक्षण किया। टीम ने रनवे, टैक्सी-वे, टर्मिनल बिल्डिंग, वीवीआईपी लाउंज और पार्किंग क्षेत्र का बारीकी से जायजा लिया।

एयरपोर्ट पर लगेगा विमानों का जमावड़ा

22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब ध्वजारोहण पर भी कई बड़ी हस्तियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो ध्वजारोहण समारोह के दौरान फिर से बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर चार्टर्ड विमान आ सकते हैं। इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमने अपनी पूरी तैयारियां कर रखी हैं। अभी तक अधिकृत सूचना नहीं आई है। अगर विमान आते हैं तो उन्हें प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर लैंड कराया जाएगा।

ये भी पढ़े : 
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद का कानपुर कनेक्शन... 2013 से थी लापता, GSVM मेडिकल कॉलेज की निकली पूर्व प्रवक्ता

संबंधित समाचार