सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के बाद अब इस Psychological थ्रिलर में दिखेगा ये एक्टर, मानसिकता पर डालेगी गहरा असर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय अपनी अगली फिल्म 'रेज़िडेंट' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। फिल्म रेजिडेंट एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जो दर्शकों को मानव मन की गहराइयों में ले जाएगी। अलग-अलग और असामान्य किरदारों को सहजता से निभाने के लिए जाने जाने वाले अक्षय इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन आकाश गोइला कर रहे हैं और निर्माण फिल्मेरा द्वारा किया जा रहा है। 

फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ओबेरॉय ने कहा, "मुझे हमेशा ऐसी कहानियां पसंद आई हैं जो एक अभिनेता के रूप में मुझे चुनौती देती हैं। ऐसे किरदार जो भावनात्मक गहराई, अनिश्चितता और थोड़ा जोखिम मांगते हैं। 'रेज़िडेंट' बिल्कुल वैसी ही फिल्म है। यह केवल डर या रोमांच पर निर्भर नहीं करती, बल्कि अपने किरदारों के मन के अंदर झाँकती है। यह एक गहरी और असरदार कहानी है जो आपको उन सच्चाइयों से रूबरू कराती है जिनसे हम अक्सर नज़रें चुराते हैं। 

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी हल्की-फुल्की फिल्म के बाद, मैं कुछ गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाला करना चाहता था। 'रेज़िडेंट' मुझे वही मौका दे रही है, और मैं इस नई यात्रा की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हूँ।" 'रेज़िडेंट' के साथ अक्षय ओबेरॉय एक बार फिर यह साबित करने जा रहे हैं कि वह उन कुछ कलाकारों में से हैं जो हमेशा नए और अलग किरदारों को चुनकर मुख्यधारा के ढर्रे से हटकर काम करते हैं। 

विविधता और गहराई के प्रति उनका समर्पण आज की पीढ़ी के सबसे दिलचस्प कलाकारों में उन्हें अलग पहचान देता है।फिल्म 'रेज़िडेंट' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, और आने वाले हफ्तों में फिल्म की बाकी टीम और कलाकारों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी। 

ये भी पढ़े : 
Juhi Birthday Special: बॉलीवुड की एवरग्रीन और सुंदरता का प्रतीक जूही चावला, इन फिल्मों से मिली खास पहचान मना रही अपना जन्मदिन 

 

संबंधित समाचार