अमेठी : दरोगा कर्मवीर सिंह रिश्वत लेते लखनऊ में गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
अमेठी, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम ने अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने में तैनात दरोगा कर्मवीर सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, दरोगा कर्मवीर सिंह ने एक शिकायतकर्ता से एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और दरोगा को लखनऊ स्थित फीनिक्स प्लासियो मॉल के गेट नंबर 7 से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने दरोगा से पूछताछ शुरू कर दी है। रिश्वत के पैसे बरामद कर लिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि दरोगा को आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। एंटी करप्शन विभाग की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
