Gold-Silver Rate: हौले-हौले फिर शिखर की ओर बढ़ रहे सोना-चांदी...
सहालगी मौसम, तनातनी के वैश्विक हालात, रुपए की कमजोरी और सटोरियों की सक्रियता फिर बढ़ा रहे इन धातुओं के भाव
कानपुर। सोने और चांदी की चाल बता रही है कि इनके भाव शीघ्र ही फिर ऊंचाई का का रिकार्ड तोड़ सकते हैं l गुरुवार को कानपुर सराफा बाज़ार में सोना 1,30,150 रुपए का 10 ग्राम और चांदी 1,69,400 रुपए किलो पर पहुंच गई l छह दिन के भीतर ही सोने के भाव में लगभग सात हज़ार रुपए और चांदी में 17 हज़ार रुपए बढ़ोतरी हो गई l
अभी तेजी जारी है l बीते 8 नवम्बर को सोना 1,23,400 और चांदी 1,52,300 रूपए थी l बीते 17 अक्टूबर को सोना 1,33,900 रुपए का 10 ग्राम था, जो इसके भाव की ऊंचाई का रिकार्ड था और इसी तरह चांदी 14 अक्टूबर को 1,86,000 रुपए किलो पर अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर थी l
इसके बाद दोनों ही धातुओं के दाम में गिरावट का दौर शुरू हुआ l 30 अक्टूबर को चांदी 1,50,000 रुपए पर धड़ाम हो गई l इसी तरह 28 अक्टूबर को सोने के भाव गिरते हुए 1,21,500 रुपए पर आ गए l इसके बाद फिर कीमतें बढ़ने लगीं और अब हौले हौले दबे पाँव फिर शिखर की ओर चढ़ रही हैं l विशेषज्ञ कहते हैं कि ये दो धातुएं ऐसी हैं कि इनके भाव चाहे जितने नीचे आ जाएं, फिर ऊपर चढ़कर अपनी ही ऊंचाई का रिकार्ड तोड़ती हैं l
भाव की ऊंचाई का रिकार्ड फिर टूट सकता है
उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र का कहना है सहालगी मांग, निवेशकों का रुझान, वैश्विक तनातनी और रुपए की कमज़ोरी से सोने और चांदी के भाव फिर चढ़ रहे हैं l शीघ्र ही भाव की ऊंचाई के रिकार्ड फिर टूट सकते हैं l
