लखनऊ विश्वविद्यालय में नियमित चलेगा जांच अभियान, परिसर में शांति और पठन-पाठन का वातावरण बनाने की कवायद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रॉक्टोरियल टीम ने कॉमर्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, साइंस कैंटीन का किया दौरा

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के परिचय पत्रों की जांच, समूह में अनावश्यक रूप से न रुकने और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक को लेकर तीसरे दिन भी अभियान जारी रहा। विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रॉक्टोरियल टीम ने कॉमर्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विभाग, साइंस कैंटीन और कैशियर ऑफिस का निरीक्षण किया।

अभियान के दौरान टीम ने विभागों में छात्र उपस्थिति, पहचान पत्र और प्रवेश अनुमति की जांच की। साइंस कैंटीन और कॉमर्स ब्लॉक में बिना आई-कार्ड घूम रहे कुछ छात्रों को चेतावनी दी गई। कैशियर ऑफिस व मुख्य कार्यालय के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी गई। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई केवल अनुशासन बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि परिसर में सुरक्षित और सकारात्मक शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों से सहयोग की अपील की है ताकि सभी के लिए सुरक्षित वातावरण बनाया जा सके। प्रशासन ने संकेत दिया कि जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से विभागवार स्तर पर जारी रहेगा।

 

कोट

“विश्वविद्यालय परिसर में हर विभाग और कार्यालय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। किसी भी अनुशासनहीनता या अवांछित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

– प्रो. राकेश द्विवेदी, प्रॉक्टर, लखनऊ विश्वविद्यालय

संबंधित समाचार