श्रीनगर में एटीएस करेगी डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल से पूछताछ... 60 दिन पहले आई थी लखनऊ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

फरीदाबाद माड्यूल के सदस्यों के बारे में जुटाएगी ब्योरा। कानपुर से पकड़े गए आरोपी से दिल्ली में पूछताछ कर खंगालेगी कुंडली।

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की दो टीमें श्रीनगर जाएंगी। दोनों टीमें अलग-अलग डॉ. शाहीन व डॉ. आदिल से पूछताछ करेगी। उनसे फरीदाबाद माड्यूल से जुड़े सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाएगी। साथ ही एटीएस की सहारनपुर की टीम कानपुर में पकड़े गए डॉ. आरिफ मीर से पूछताछ कर संगठन की कुंडली खंगालेगी। एटीएस ने लखनऊ और कानपुर में दबिश के दौरान जो जानकारियां हासिल की हैं। उनका मिलान करने के लिए तीन दिन तक श्रीनगर और फरीदाबाद डेरा डालेगी।

टीम इस बात की जानकारी हासिल करेगी कि डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल का लखनऊ में किन-किन लोगों से संपर्क था। उधर, श्रीनगर पुलिस ने यूपी पुलिस से प्रदेश के जेलों में बंद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों और विभिन्न जिलों में उनके मददगारों का ब्योरा मांगा है। एटीएस के मुताबिक कानपुर में पकड़े गए डॉ. आरिफ मीर को डॉक्टरों के इस माडयूल के बारे में कई राज पता है। वह इनके सीधे संपर्क में था। एजेंसियां इसकी पुष्टि कर रही हैं कि देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता थी या नहीं। हापुड़ से पकड़े गए डॉ. फारुख अहमद को भी हिरासत में लिया गया था। एटीएस इससे भी पूछताछ कर पूरे डॉक्टर माड्यूल और उसके संपर्क सूत्रों का पता लगाएगी। इस माड्यूल के छह डॉक्टर पकड़े जा चुके दिल्ली एटीएस, यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस माड्यूल से जुड़े छह डॉक्टरों को अब तक हिरासत में लिया है। इनमें डॉ. आदिल, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन, डॉ. परवेज, डॉ. आरिफ मीर और डॉ. फारुख अहमद हैं। कई अन्य डॉक्टर भी रडार पर है। ये डॉक्टर जिस इलाके और अस्पताल से हिरासत में लिए गए हैं, वहां एटीएस की टीमें स्थानीय पुलिस की मदद से अन्य साक्ष्य जुटा रही हैं।

60 दिन पहले लखनऊ आई थी डॉ. शाहीन

एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, डॉ. शाहीन सिद्दकी दो माह (60 दिन) पूर्व राजधानी लखनऊ आई थी। वह कहां रुकी और किन लोगों से संपर्क में थी। इस बारे में जानकारी की जा रहा है। उसके लखनऊ आने की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी गई है। एटीएस इसकी पुष्टि के लिए डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के पड़ोसियों से दोबारा पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी एटीएस ने परवेज को जमीन बेचने वाले मड़ियांव निवासी इश्तियाक से आज गहन पूछताछ की। इसके अलावा जमीन की रजिस्ट्री होने के दौरान गवाही देने वाले फैजान नामक युवक को भी एटीएस मुख्यालय बुलाकर पूछताछ की गई है। एटीएस को दूसरे गवाह की भी तलाश है, जिसके बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा एटीएस जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के यूपी कनेक्शन को भी खंगाल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस संगठन से जुड़े कौन से लोग यूपी में आते रहते है और कहां पर ठहरते हैं। इस संगठन के यूपी में पैर पसारने की आशंका के दृष्टिगत एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।

संबंधित समाचार