संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रशन से युवाओं को मिलेगा रोजगार, शिक्षण संस्थानों में अधिकारी खुद जाकर भराएंगे आवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। रोज़गार संगम पोर्टल पर युवाओं को पंजीकरण कराना अब और अधिक आसान होगा। सेवायोजन विभाग से जुड़े अधिकारी अब उनके शिक्षण संस्थानों में जाकर खुद युवाओं के पंजीकरण कराएंगे। खास बात यह है कि इस दौरान शिक्षण संस्थान का भी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होगा। फिलहाल पूरे जिले में पोर्टल पर सिर्फ 153 संस्थान ही पंजीकृत हुए हैं। 

सेवायोजन विभाग का रोजगार संगम पोर्टल परर तकनीकी संस्थानों व उसमें पढ़ाई करने वाले युवाओं का पंजीकरण होना है। खास बात यह है कि इस पोर्टल से युवाओं को विदेश तक की नौकरी करने में सहायता मिल सकेगी। पूरे जिले में 272 ऐसे संस्थान है जिनका पंजीकरण पोर्टल पर होना है। इसी तरह पोर्टल पर अब तक लगभग 26 हजार युवा पूरे जिले में अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करा चुके हैं। पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह से अधिकारी खुद संस्थानों में जाकर ऑनलाइन पोर्टल में पंजीकरण कराएंगे। 

इसके अलावा अधिकारी छोटी कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को पोर्टल के लाभ भी बताएंगे। युवाओं को मिलने वाली नई सुविधा पर सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि पोर्टल पर युवाओं के पंजीकरण के लिए सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के तहत युवाओं को उनके शिक्षण संस्थानों में खुद जाकर अधिकारी पंजीकरण कराएंगे। युवाआं को पंजीकरण के लिए दौड़भाग नहीं करनी होगी। इस दौरान यदि उनके पूर्व में हुए पंजीकरण में किसी तरह की समस्या आ रही है तो उसे भी विभाग के अधिकारी मौके पर ही दुरुस्त करेंगे।   

काउंसिलिंग भी होगी

रोजगार संगम पोर्टल पर युवाओं को अधिकारी मौजूद सुविधाएं भी बताएंगे। पोर्टल की खासियत यह है कि इसमें युवा ऑनलाइन काउंसिलिंग की सुविधा का लाभ भी पोर्टल पर ही उठा सकेंगे। सुविधा के लिए कारियर काउंसलर का भी पंजीकरण कराया जा रहा है। फिलहाल पोर्टल पर 80 से अधिक काउंसलर का पंजीकरण हो चुका है। इसके अलावा युवाओं की ओर से पोर्टल पर डाली जाने वाली प्रोफाइल के आधार पर ही उन्हें नियोक्ता संपर्क कर सकेंगे। इसके लिए नियोक्ता का भी पंजीकरण पोर्टल पर कराया जा रहा है।   

विदेश तक की नौकरी

सेवायोजन विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि पोर्टल पर युवाओं को विदेश तक की नौकरियां ऑफर होती है। फिलहाल पोर्टल पर इजराइल, जापान, यूएई सहित अन्य देशों में कार्य करने वाले युवाओं की तलाश की जा रही है। संस्थानों में युवाओं के बीच जाकर पोर्टल के लाभ बताने वाले अधिकारियों की टीम बनाए जाने का कार्य विभाग में शुरू हो गया है। 22 नवंबर तक सभी टीमों को तैयार कर उन्हें लक्ष्य दिया जा सकेगा।

संबंधित समाचार