कानपुर : आईआईटी ने शुरू किए तीन ऑनलाइन कोर्स, अब देशभर के विद्यार्थी उठा सकेंगे पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स का लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने अपने ऑनलाइन स्नातकोत्तर कार्यक्रम एमटेक, एमएससी और स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू किए हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आईआईटी स्तर की गुणवत्ता वाली शिक्षा को पूरे देश और विदेशों के विद्यार्थियों तक पहुंचाना है। यह पहल समावेशी उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

संस्थान की ओर से बताया गया कि पाठ्यक्रमों का लगभग 85 प्रतिशत भाग आईआईटी कानपुर के नियमित प्राध्यापकों और दीर्घकालिक अतिथि शिक्षकों द्वारा तैयार और प्रस्तुत किया जाता है। उद्योग विशेषज्ञों को सीमित रूप से शामिल किया गया है। हर पाठ्यक्रम में निष्पक्ष और ट्रांसपेरेंट मूल्यांकन पर विशेष ध्यान दिया गया है। कुल अंकों का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा प्रत्यक्ष परीक्षा से प्राप्त किया जाएगा, जो देश के प्रमुख शहरों में अधिकृत परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यह नीति आईआईटी कानपुर की डिग्री की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को बनाए रखने में सहायक है।

अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ मूल्यांकन किया जाएगा। यह भी बताया गाय कि परंपरागत सरकारी अनुदान प्राप्त ऑन-कैम्पस कार्यक्रमों के विपरीत, आईआईटी कानपुर के ऑनलाइन कार्यक्रम सेल्फ सस्टेनिंग हैं। इनका शुल्क ढांचा इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह डिजिटल संरचना, सुरक्षित मूल्यांकन प्रणाली और पाठ्यक्रम के सतत सुधार का वास्तविक व्यय वहन कर सके। 

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
संस्थान की ओर से अभ्यर्थियों की रुचि को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथियां बढ़ा दी गई हैं। आईआईटी कानपुर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए 16 नवम्बर  तक आवेदन कर सकेगे। प्रवेश परीक्षा से मुक्त अभ्यर्थियों के लिए: 2 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। विशेष प्रारंभिक बैच ऑफर केवल जनवरी 2026 बैच के लिए उपलब्ध है।

संबंधित समाचार