Tere Ishk Mein Trailer: ज़बरदस्त केमिस्ट्री और ए.आर. रहमान की गायिकी का कॉम्बिनेशन..धनुष ने मचाया धमाल, ट्रेलर रिलीज   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। हिंदी की लोकप्रिय फिल्म रांझणा की टीम ने अपनी नवीनतम फिल्म 'तेरे इश्क में' के साथ वापसी की है जिसमें कृति सैनन और धनुष मुख्य भूमिकाओं में हैं। 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'तेरे इश्क में' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हुआ और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया। 

धनुष और कृति की ज़बरदस्त केमिस्ट्री और ए.आर. रहमान के मंत्रमुग्ध संगीत से सजे इस ट्रेलर ने दुनिया भर के सिनेप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए निर्माता ने लिखा, "पेश-ए-खिदमत है... 'तेरे इश्क में'। पेश है आनंद एल राय की भव्य दुनिया का ट्रेलर जो सिनेमाघरों में 28 नवंबर, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।" 

इस फिल्म में कृति मुक्ति का किरदार निभा रही हैं जो उग्र, विद्रोही शंकर (धनुष) के प्यार में पड़ जाती है। लेकिन किस्मत उन्हें प्यार परवान चढ़ने से पहले ही उन्हें अलग कर देती है। टूटे हुए दिल और हालात से निपटने में असमर्थ, शंकर बदला लेने की कसम खाता है और अपने टूटे हुए दिल के लिए 'पूरी दिल्ली' को राख में बदलने की धमकी देता है। 

निर्देशक आनंद एल राय ने इस परियोजना की घोषणा सबसे पहले 2013 में आई अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म रांझणा की 10वीं सालगिरह पर की थी, जिसमें धनुष भी थे। जारी किए गए टीज़र में धनुष का एक रोमांचक मोनोलॉग दिखाया गया है जो संकरी गलियों और बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में कहता है, "पिछली बार तो कुंदन था, मान गया। 

पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?" जो फिल्म में अधिक अस्थिर एवं खतरनाक चरित्र की ओर इशारा करता है। 'तेरे इश्क में' का निर्माण टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है जबकि आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार इसके निर्माता हैं। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

ये भी पढ़े : 
फोटो लो...चुप रहो, मुंह बंद रखो! फोटोग्राफरों से नाराजगी की वजह से सुर्खियों में जया बच्चन, वायरल हुआ वीडियो

 

संबंधित समाचार