शुभमन गिल का 'स्लॉग स्वीप' बना विलेन... गर्दन में लगी चोट, अस्पताल में भर्ती, पहले टेस्ट से हुए बाहर!
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बड़ा झटका लग गया है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने तीसरे दिन खेल शुरू होने से ठीक पहले यह घोषणा की, जिससे टीम प्रबंधन के समक्ष नया संकट खड़ा हो गया।
ईडन गार्डन्स में शनिवार को दूसरे दिन की शुरुआत में ही गिल को यह चोट लगी। साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार चौका लगाया, लेकिन जैसे ही वे सामान्य स्टांस में लौटे, गर्दन में जबरदस्त ऐंठन महसूस हुई। मात्र तीन गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाकर वे 'रिटायर्ड हर्ट' हो गए और तुरंत मैदान छोड़ दिया।
दिन के खेल समाप्त होने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई। नेक ब्रेस पहनकर स्ट्रेचर पर उन्हें ड्रेसिंग रूम से सीधे एम्बुलेंस में लादा गया और वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, "कप्तान शुभमन गिल को दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी। जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वे निगरानी में हैं। वे इस टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। हमारी मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रही है।"
यह चोट गिल के लिए पुरानी लग रही है, क्योंकि पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भी गर्दन की जकड़न के कारण वे बाहर हो चुके थे। दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्केल ने भी इसे वर्कलोड से जोड़ने से इनकार किया और संभावना जताई कि रात की नींद खराब होने से यह समस्या हुई। फिलहाल, भारत को बिना कप्तान के तीसरा दिन खेलना पड़ेगा, जहां दक्षिण अफ्रीका अभी 63 रनों की मामूली बढ़त के साथ मैदान पर है। गिल की अनुपस्थिति में टीम की बल्लेबाजी और नेतृत्व पर सवाल खड़े हो गए हैं।
