IND vs SA: 'RIP टेस्ट क्रिकेट.. नॉनसेंस... कोलकाता टेस्ट पिच पर बिफरे हरभजन सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलकाताः कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच की पिच ने हर तरफ हंगामा मचा रखा है। इस विकेट पर बल्लेबाज़ों का जीना मुहाल हो गया है। पूरे मैच की चार पारियों में सिर्फ एक बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ही अर्धशतक जड़ पाए। बाकी सभी बल्लेबाज स्पिन के सामने घुटने टेकते नजर आए।

इस घटिया पिच को देखकर पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह आग बबूला हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “दूसरे दिन दोपहर तक ही टेस्ट मैच लगभग ख़त्म हो चुका था। ये क्या तमाशा लगा रखा है?” अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग भी लगाया - #RIPTestCricket।

हरभजन यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया और खुलकर भड़ास निकाली, “कल ही मैंने कहा था कि कोलकाता में टेस्ट क्रिकेट की हत्या कर दी गई। सालों से यही गंदी आदत चली आ रही है। हम आगे बढ़ना ही नहीं चाहते। बस एक ही चक्कर में घूम रहे हैं। जीत तो रहे हैं, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं।”

भज्जी ने आगे कहा, “क्या मज़ा है जब बल्लेबाज अपनी गलती से नहीं, पिच की वजह से आउट हो रहे हों? ढाई दिन में मैच खत्म... ये देखकर शर्म आती है। न्यूज़ीलैंड से घर में हारे, अब ये सीरीज भी गंवा बैठे। इंग्लैंड में इतना शानदार क्रिकेट खेलकर आए, वहां सब तारीफ़ कर रहे थे, और घर आते ही फिर वही पुराना खेल।”

हरभजन अकेले नहीं हैं जो नाराज़ हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी दूसरे दिन ही ट्वीट कर दिया था, “कोलकाता की पिच बिल्कुल बकवास है।”

वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर एरॉन फिंच ने थोड़ा अलग नजरिया रखा। उन्होंने लिखा, “कोलकाता का विकेट देखकर मज़ा आ रहा है। गेंद का इतना टर्न, फील्डरों का पूरी तरह घेरा होना, बल्लेबाज़ों का संघर्ष – मुझे ये सब बहुत पसंद है।”

फिलहाल कोलकाता टेस्ट की पिच ने एक बार फिर ये बहस छेड़ दी है कि क्या घरेलू मैदानों पर इस तरह की ‘रैंक टर्नर’ बनाकर जीतना वाकई क्रिकेट के लिए अच्छा है या ये टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए खतरा बन रहा है।

संबंधित समाचार