Bareilly : मीरगंज के बहरौली गांव में खेत पर एयफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से मची खलबली
बरेली, अमृत विचार। एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर ग्रामीणों के लिए उस वक्त खलबली का सबब बन गया जब उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलिकॉप्टर लैंड होते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के बहरौली गांव का बताया जा रहा है। शाम करीब 4:30 बजे एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए खेत में उतार दिया। हेलिकॉप्टर की लैडिंग खेत में होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर को करीब से देखने के लिए पहुंचने लगे।
मामले की जानकारी मीरगंज थाना पुलिस को लगी तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटाना शुरू किया। हेलीकॉप्टर को सुरक्षा घेरे में लिया गया। इधर एयफोर्स के अफसर भी दूसरे हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचे। दूसरा हेलीकॉप्टर अफसरों को छोड़कर वापस चला गया।
भारतीय वायुसेना की तरफ से स्पष्ट किया गया कि उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) ने एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ान के बीच तकनीकी खराबी के कारण बरेली के पास सुरक्षित और एहतियाती लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर, वायुसैनिकों द्वारा त्वरित और आपातकालीन कार्रवाई के साथ, सुरक्षित रूप से उतर गया। जमीन पर किसी प्रकार की क्षति या चोट की सूचना नहीं है, बचाव दल को रवाना कर दिया गया है।
