मिली सौगात : दो करोड़ से होगा सात सड़कों का निर्माण, रोशनी से जगमग होगा बदायूं-आंवला रोड
बदायूं, अमृत विचार। नगर पंचायत कुंवरगांव को सदर विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने सात सड़कों के निर्माण की सौगात दिलाई है। इसके अलावा नगर में बदायूं रोड से आंवला रोड भी रोशन किया जाएगा। रोड पर 60 पोल लगाए जाएंगे। जिन पर लाइट की व्यवस्था होगी। सड़कों के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये धनराशि स्वीकृत किए गए हैं।
सदर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत का आने वाले कस्बा कुुंवरगांव के चौमुखी विकास के लिए आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाया था। जिसके बाद कई तरह के विकास किए जा रहे हैं। पिछले दिनों विधायक ने लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना था। तब लोगों ने सड़कों के निर्माण की मांग की। विधायक ने उन सभी सड़कों के प्रस्ताव नगर पंचायत के जरिए मांगे और शासन को भेजे। सोमवार को विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने हरी झंडी दिखाई है। सात सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है।
यह सड़क संजय गुप्ता की दुकान से कृपलिया, पोस्ट ऑफिस तक सीसी व नाली निर्माण, रामलीला मैदान से पोस्ट ऑफिस तक, बॉबी की शराब की दुकान से डॉ. मनोहर लाल की दुकान, सत्य प्रकाश की पुलिया से मनोहर के मकान, सत्यम के मकान से निक्की सिंह के टॉवर तक सीसी और नाली निर्माण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि कुंवरगांव में बदायूं से कुंवरगांव मार्ग तक बिजली के 60 पोल लगाए जाएंगे। जिससे रात के समय लोगों को काफी लाभ मिलेगा और पूरी सड़क पर लाइट की व्यवस्था रहेगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत होने वाले इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराए जाने के शासन द्वारा कार्यवाही संस्था को निर्देश दिए गए हैं। कुछ दिन पहले नगर पंचायत में जल निकासी के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी।
अध्यक्ष, नगर पंचायत कुंवरगांव ज्योति रानी ने बताया कि सदर विधायक के प्रयास से नगर की सड़कों और बिजली व्यवस्था के लिए धनराशि मिली है। इससे नगर वासियों को काफी लाभ होगा। नगर में क्षेत्रीय विधायक द्वारा तमाम विकास कार्य कराए गए हैं।
सदर विधायक महेश चंद गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र का तेजी से विकास कराया जा रहा है। बिना किसी भेदभाव के पूरे क्षेत्र में विकास का पहिया दौड़ रहा है। सड़कों का निर्माण होने और लाइट की व्यवस्था होने से आम लोगों को काफी लाभ होगा।
