गणना प्रपत्र भरने में मदद करेंगे NSS, NCC और स्वयंसेवक... विशेष प्रशिक्षण देकर मतदाताओं की सहायता कराए जाने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रदेश में कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सहायता करने के लिए जिलों में एनएसएस, एनसीसी और स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें मतदाताओं के बीच भेजकर गणना प्रपत्र भरे जाने में मतदाताओं की सहायता कराए जाने के भी निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें एसआईआर की प्रक्रिया और आयोग के निर्देशों की जानकारी दे दी गई है। दलों ने अपने जिला प्रतिनिधियों की सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अपेक्षा की कि सभी जिले भरे हुए गणना प्रपत्र यथाशीघ्र एकत्र करें और उसे बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज भी कराएं। एकत्रीकरण तथा डिजिटाइजेशन कार्य में कम प्रगति वाले जिलों को अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश निर्गत किए गए। इसका उद्देश्य मतदाताओं को विशेष प्रकार पुनरीक्षण के संबंध में सहायता प्रदान करना तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करना है। इन हेल्प डेस्क पर अनुभवी तथा दक्ष कार्मिकों को तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार