मुख्यमंत्री ने मेधावियों को दिए मेडल और डिग्री... बीबीडी यूनिवर्सिटी में खिले मेधावियों के चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडीयू) के दीक्षांत समारोह में सोमवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मेधावियों को मेडल और डिग्री दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी अयोग्य नहीं होता। धैर्य, संतुलन और अडिग होकर समाधान की ओर बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने युवाओं को एआई के सही उपयोग की सीख देते हुए कहा कि तकनीक आपके द्वारा संचालित हो, आप उसके द्वारा संचालित न हों। संस्थानों से स्केल और स्किल के साथ संस्कारों पर भी जोर देने की सीख भी दी।

MUSKAN DIXIT (19)

योगी ने संस्थानों को नसीहत दी कि युवाओं को टेक्नोलॉजी के साथ ही संस्कारों से भी जोड़े, जिस पर विकसित भारत के रूप में मजबूत इमारत का निर्माण करना है। पीएम मोदी के विकसित भारत का विजन विकसित यूपी से साकार होगा और इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। कहा कि जनसहभागिता के बिना कोई भी स्कीम सफल नहीं होती है। उन्होंने सभी को आगाह किया कि कानून का पालन करना ही होगा।

MUSKAN DIXIT (20)

इन मेधावियों को मिले मेडल और डिग्री

मुस्कान साहू, पेशवानी शर्मा, सुमि गौर, जीविदा शुक्ला, स्मारिका सक्सेना, इंशा इमरान, मधुलिका, ऋषिता अस्थाना, नैना सिंह, विभव दुबे, पल्लवी राय, नीरज कुमार कुशवाहा, वर्तिका गुप्ता, वैष्णवी यादव, शुभम शुक्ला, वैष्णवी श्रीवास्तव, सारा मेहंदी आदि को अवार्ड दिए। वहीं डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने वालों में मयंक जयपुरिया, अमृता यादव, मंजू भारद्वाज, श्वेता सिंह, ऊषा अरुणिमा, आलोक शरण, समीक्षा गुप्ता, ओजस्विनी पाल, शैलजा पांडेय, नेहा शर्मा, आफरीन हसन, फरहीन आजाद, सारा जैदी, अनुकृति मिश्रा को मेडल और डिग्री दी गई।

 

संबंधित समाचार