PM Kisan 21st Installment: आज आएगी पीएम किसान की 21 वीं किश्त, लाइव प्रसारण में पीएम मोदी करेगें जारी
अयोध्या, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को पीएम किसान की 21 वीं किश्त जारी करेंगे। यह कार्यक्रम जिला, विकास और ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जाएगा। इसमें वर्चुअल रूप से किसान सम्मान समारोह का प्रसारण होगा।
डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों लोक सभा/विधान सभा/विधान परिषद सदस्य इत्यादि की भी सहभागिता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए मिलेटस रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे से कराया जाएगा। इसमें प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। दोपहर 1:40 बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।
