Our World... सलीम खान के 90वें जन्मदिन पर बेटी अर्पिता खान हुई Emotional, तस्वीरे शेयर कर इन बातों के लिए कहा शुक्रिया 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने सोमवार को अपने पिता सलीम खान के 90वें जन्मदिन पर एक भावुक नोट लिखा। अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके पति अभिनेता आयुष शर्मा, उनके बेटे अहिल शर्मा और उनकी बेटी आयत शर्मा भी हैं। 

उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं डैडी। आपका होना हमारे लिए हर दिन वास्तव में एक आशीर्वाद है। आप महान हैं और हम आपकी विरासत हैं।" 

अर्पिता ने कहा, "हमारे पंखों को परवाज देने के लिए धन्यवाद, तूफान में शांति बने रहने के लिए धन्यवाद, हमें जिस ताकत की जरूरत है वह बनने के लिए धन्यवाद, हमें परिवार के मूल्य सिखाने के लिए धन्यवाद और हमेशा हमारी सुरक्षित जगह बने रहने के लिए धन्यवाद। आप हमारी दुनिया हैंआपको हमेशा-हमेशा के लिए प्यार।" अर्पिता, सलीम खान और उनकी दूसरी पत्नी तथा लोकप्रिय नृत्यांगना हेलेन की दत्तक पुत्री हैं

ये भी पढ़े: 
IFFI: विशाल भारद्वाज ने बताया, लता मंगेश्कर सिर्फ गायिका नहीं अपने आप में एक कंपोजर थी

 

 

 

 

संबंधित समाचार