'जब-जब हमला हुआ, हमें बड़ी ओपनिंग मिली', 'KKPK2’ ट्रेलर लॉन्च में Caps Cafe गोलीकांड पर बोले कॉमेडी किंग कपिल
मुंबई। हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने बुधवार को कहा कि कनाडा के सरे में उनके कैफे पर गोलीबारी की तीन घटनाओं ने अधिकारियों को देश में ऐसे हमलों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया है। शर्मा के ‘कैप्स कैफे’, जो जुलाई में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खुला था, को सबसे पहले 10 जुलाई को अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया, उसके बाद सात अगस्त और 16 अक्टूबर को कैफे पर दो और हमले हुए।
इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ और किसी भी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। शर्मा की आने वाली नई फिल्म ‘‘किस किसको प्यार करूं 2’’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उनसे गोलीबारी की घटना के बारे में पूछा गया। शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वहां के नियम और पुलिस के पास शायद (ऐसी घटनाओं को) नियंत्रित करने की शक्ति नहीं है।
लेकिन जब हमारा मामला हुआ, तो यह संघीय सरकार के पास गया और कनाडा की संसद में इस पर चर्चा हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘असल में, गोलीबारी की हर घटना के बाद, हमारे कैफे में ज्यादा संख्या में लोग आए। इसलिए अगर भगवान मेरे साथ हैं तो सब ठीक है।’’ शर्मा ने कहा कि हमलों के बाद कई लोगों ने उनसे संपर्क किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भगवान जो भी करते हैं, हमें उसके पीछे की कहानी पता नहीं चलती... मुझे वहां से बहुत से लोगों के कॉल आए जिन्होंने मुझे बताया कि बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन मेरे कैफे में गोलीबारी के बाद, यह एक खबर बन गई और अब वहां कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।’’ कपिल शर्मा (43) ने कहा, ‘‘मैंने मुंबई या हमारे देश में कहीं भी कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया। मुंबई जैसा कोई दूसरा शहर नहीं है।
