केजीएमयू के HRF से मिलेंगी10 हजार प्रकार की दवाएं... नए टेंडर में बढ़ाई गईं Medicines, मरीजों को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के काउंटर पर दवाओं की संख्या दोगुनी होगी। इससे मरीजों को सस्ती दवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगी। नए टेंडर में 10 हजार प्रकार की दवाएं मिलेंगी।

केजीएमयू की ओपीडी में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज आ रहे हैं। 4000 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। मरीजों को सस्ती दवा और इम्प्लांट मुहैया कराने के लिए 22 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें अभी पांच हजार प्रकार की दवा और इम्प्लांट उपलब्ध हैं। इनमें 60 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मरीजों को दवा मिल रही है।

सुपर स्पेशियालिटी विभागों में बहुत से दवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं। मरीजों की दुश्वारियों को कम करने के लिए एचआरएफ प्रशासन ने दवा व इम्प्लांट की संख्या दोगुने करने का फैसला किया है। इस तरह से अब एचआरएफ के स्टोर में पांच हजार प्रकार की दवाएं बढ़ाई जाएंगी। कुल 10 हजार प्रकार की दवाएं स्टोर पर जरूरत के हिसाब से उपलब्ध रहेंगी। दवा आपूर्ति के लिए 500 कंपनियों का चयन टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। 

अगले माह तक प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एचआरएफ प्रमुख डॉ. कुमार शांतनु ने बताया कि नए टेंडर में इस बार पहले से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। ताकि दवाओं की उपलब्धता बेहतर होगी। विकल्प भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल के हर विभाग ने अपनी जरूरत के अनुसार दवाओं की अद्यतन सूची भेज दी है, जिन्हें टेंडर में शामिल किया गया है।

 

संबंधित समाचार