Dharmendra Prayer Meet : दिवगंत धर्मेन्द्र की प्रार्थना सभा में शमिल हुए बॉलीवुड के दिग्गज, सिनेमा के उनके योगदान को किया गया याद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किये बाद उनेक परिवार ने बृहस्पतिवार को यहां बृहस्पतिवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन करेगा ताकि उनके प्रशंसक और फिल्म उद्योग के सदस्य वरिष्ठ अभिनेता को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।

'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम से यह प्रार्थना सभा मुंबई के बांद्रा स्थित 'ताज लैंड्स एंड' होटल परिसर में शाम पांच बजे से 7.30 बजे तक चलेगी। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के नाम भी प्रसिद्ध धर्मेंद् का फिल्मी जीवन छह दशक से अधिक समय तक चला। वह भारतीय सिनेमा के बहुमुखी और लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल थे। 

अभिनेता का अंतिम संस्कार 25 नवंबर को किया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा फिल्म उद्योग से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सलीम खान, शाहरुख खान, आमिर खान, शबाना आजमी, संजय दत्त, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित चुनिंदा लोग शामिल हुए। 

ये भी पढ़े :  
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने किया याद, भावुक पोस्ट में लिखा...रह गई अनगिनत यादें  

संबंधित समाचार