अमेरिका से बारह गुना सस्ता सेटेलाइट हमने बनाया... आपरेशन सिंदूर में भी इसरो का रहा बड़ा योगदान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: भूगर्भ की जानकारी देने वाला जो सेटेलाईट अमेरिका के नासा ने 12 हजार करोड़ में बनाया, उसे हमने बारह गुना कम लागत में तैयार किया। हमारी तकनीक सस्ती और भरोसेमंद है इसलिए दुनिया हमारे पर भरोसा करती है। यह कहना है इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार का जो कि इसरो के टेलिमेट्री, ट्रैकिंग एवं कमांड नेटवर्क के निदेशक है।

डॉ. अनिल कुमार लखनऊ में महर्षि इंफार्मेशन टैक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के 6 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यअतिथि छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि आपरेशन सिंदूर में इसरो का बड़ा योगदान रहा है। उनसे जब इस बारे में विस्तार से सवाल किया गया तो राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से जबाव देने से इंकार कर दिया। डॉ. अनिल कुमार ने छात्रों युवाओं से आह्वान किया कि वह खूब पढे़ और इसरो के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में आना चाहे तो आपका स्वागत है।

हमें 40 प्रतिशत अधिक वेतन मिलता है

युवाओं का आह़वान करते हुए इसरो वैज्ञानिक ने कहा कि केंद्र सरकार अन्य इंजीनियरों की तुलना में हमे 40 प्रतिशत अधिक वेतन देती है। उन्होंने बार-बार युवाओं को विज्ञान और गणित पढ़ने को प्रेरित किया और कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं। आज दुनिया इंटरनेट पर आधारित हो चुकी है, थोड़ी देर के लिए इंटरनेट बंद कर दिया जाए तो सारा कामकाज ठप्प पड़ जाएगा।

संबंधित समाचार