मुकेश जे भारती और मंजू भारती ने की केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में शूटिंग शुरू करने से पहले अभिनेता मुकेश जे भारती व विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की निर्माता मंजू भारती ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से भेट की । भेट के दौरान विभिन विषयों पर चर्चा हुई । पंकज चौधरी ने उन्हें यूपी में शूटिंग के दौरान हर संभव सहयोग का आश्वशन दिया।
रिकवरी फिल्म की पटकथा को समझते हुए कहानी की बहुत सहराना की । मुकेश जे भारती ने बताया कि फिल्म कहानी आम जनता को एक उद्देश देगी । जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में की जायेगी। जिसमें लखनऊ व बरेली भी शामिल है ।
उत्तर प्रदेश को बढ़ावा देने की मकसद से फिल्म नीति की पालिसी का हर निर्माता लाभ ले इस पर विचार आदान-प्रदान हुए। साथ ही आने वाली फिल्मों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। निर्माता मंजू भारती ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का हार्दिक धन्यवाद किया और अभिनेता मुकेश जे भारती ने बहुत खुशी जताई।
