एसआईआर में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सीडीओ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने शनिवार को बनीकोडर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सनौली में बूथ संख्या 347 और 349 समेत कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथ 347 पर 100 फीसदी डिजिटाइजेशन और बूथ 349 पर 95 फीसदी डिजिटाइजेशन कार्य पूरा पाया गया। दोनों बूथों में मैपिंग कार्य भी जारी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर कार्य पूर्ण करना आवश्यक है। उन्होंने भरे हुए आवेदन फॉर्मों का अवलोकन किया और बीएलओ एप्प पर फीडिंग की स्थिति जानने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस प्रक्रिया में मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी समझकर बीएलओ का सहयोग करें।

उन्होंने यह भी बताया कि अब एप्प सही ढंग से कार्य कर रहा है जिससे फॉर्म फीडिंग में तेजी आई है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, सनौली, विकास खंड बनीकोडर का निरीक्षण भी उन्होंने किया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

इंडिगो की उड़ानें रद्द... रेलवे ने संभाला पूरा मोर्चा, 37 ट्रेनों में 116 एक्स्ट्रा कोच जोड़े, 4 स्पेशल ट्रेनें भी दौड़ीं
देश का नारा जय जवान, जय किसान, जय संविधान होना चाहिए : डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अखिलेश ने उठाई मांग
हवा नहीं तो जमीन से जाईये... इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा ऐलान, देशभर के 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच
होमगार्ड स्थापना दिवस : सीएम योगी ने कहा- जिंदगी के आखिरी सफर तक हमारी पहचान एक भारतीय के तौर पर होनी चाहिए
White Vulture: लुप्तप्राय जीवों को बचाने की दिशा में अहम कदम, हरिद्वार में WWF India ने सफेद गिद्ध को जंगल में छोड़ा