एसआईआर में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सीडीओ
बाराबंकी, अमृत विचार। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने शनिवार को बनीकोडर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सनौली में बूथ संख्या 347 और 349 समेत कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथ 347 पर 100 फीसदी डिजिटाइजेशन और बूथ 349 पर 95 फीसदी डिजिटाइजेशन कार्य पूरा पाया गया। दोनों बूथों में मैपिंग कार्य भी जारी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर कार्य पूर्ण करना आवश्यक है। उन्होंने भरे हुए आवेदन फॉर्मों का अवलोकन किया और बीएलओ एप्प पर फीडिंग की स्थिति जानने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस प्रक्रिया में मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी समझकर बीएलओ का सहयोग करें।
उन्होंने यह भी बताया कि अब एप्प सही ढंग से कार्य कर रहा है जिससे फॉर्म फीडिंग में तेजी आई है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, सनौली, विकास खंड बनीकोडर का निरीक्षण भी उन्होंने किया।
