कानपुर : प्रेमिका से खटपट के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। स्वरूपनगर में प्रेमिका से किसी बात पर खटपट होने पर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। एकलौती संतान का शव फंदे से लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के बचपन में ही उसके पिता ने फांसी लगाई थी, जबकि आठ वर्ष की उम्र में उसकी मां की मौत हो गई थी। उसके चाचा-चाची ने परिवरिश की थी।
हैलट से संबद्ध संक्रामक रोग अस्पताल (आईडीएच) में कार्यरत वार्ड ब्वाय जमुना प्रसाद शर्मा का 22 वर्षीय भतीजा सागर काकादेव स्थित एक सैलून की दुकान में काम करता था। सागर के पिता महेंद्र ने करीब 17 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसकी मां की आठ साल की उम्र में मौत हो गई थी। भाई व भाभी की मौत होने पर उनकी एकलौती संतान की परिवरिश उसके चाचा जमुना प्रसाद और चाचाी ने की।
परिवार में चचेरे बड़े भाई अंकित और छोटा हिमांशु है। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बताया कि सागर का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। जिससे वह फोन पर बाते किया करता था। अक्सर कान में लीड लगाकर घर से बाहन चला जाता था। शनिवार शाम को भी युवती से बातचीत कर रहा था, तभी उससे किसी बात पर खटपट हो गई थी।
कहासुनी होने पर उसने बात बंद की और कमरे में आ गया। जहां मौजूद चचेरी बहन को बहाने से बाहर भेजा दिया और कमरे में फांसी लगा ली। बहन ने लौटने पर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था।
फंदे से शव उतारकर हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव पोस्टमार्टम भेजा। स्वरूपनगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
