Bareilly : कोहरे के चलते फरवरी तक 20 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 10 ट्रेनों के फेरों में कटौती
बरेली, अमृत विचार। कोहरे के चलते 1 दिसंबर से कई ट्रेनों के पहिए भी थम जाएंगे। बरेली होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनें फरवरी तक के लिए निरस्त रहेंगी। वहीं 10 से अधिक ट्रेनों के फेरों में कटौती की जाएगी। निरस्त की गई ट्रेनों में रेलवे की तरफ से 50 दिन पहले ही बुकिंग बंद कर दी गई थी।
रेलवे की ओर से तीन महीने तक 14630-29 फिरोजपुर-चंडीगढ़ 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 4617-18 पूर्णिया-अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 14541-42 चंडीगढ़-अमृतसर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक और 12327-28 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त किया गया है।
इसके अलावा 14003-04 मालदा टाउन-नई दिल्ली 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 14523-24 बरौनी-अंबाला 2 दिसंबर से 26 फरवरी तक, 14605-06 ऋषिकेश-जम्मूतवी 7 दिसंबर से 23 फरवरी तक, 14615-16 लालकुआं-अमृतसर 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 12207-08 काठगोदाम-जम्मूतवी 7 दिसंबर से 24 फरवरी तक, 12209-10 कानपुर-काठगोदाम 8 दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
