प्रधानमंत्री मोदी ने शिवगंगा के पास हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक किया व्यक्त 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में शिवगंगा के समीप हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया। कराईकुडी से लगभग 15 किलोमीटर दूर तिरुपत्तूर-पिल्लयारपट्टी मार्ग पर तिरुपत्तूर के पास वैरावनपट्टी में राज्य परिवहन की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से कम से कम 11 लोगों की रविवार को मौत हो गई।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तमिलनाडु के शिवगंगा में हुई दुर्घटना में लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

संबंधित समाचार