FIBA World Cup Qualifiers Matches: फीबा क्वालिफायर मैच में सऊदी अरब ने भारत को 81-57 से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चेन्नई। भारतीय बॉस्केटबॉल टीम को फीबा विश्व कप 2027 क्वालिफायर के अपने दूसरे मुकाबले में सऊदी अरब से 81-51 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में मुहम्मद-अली अब्दुर-रहकमान ने मेहमान टीम को गेम में सबसे अधिक 24 अंक दिलाए, जबकि कंवर संधू ने 19 अंक बनाकर भारत को लीड किया। सऊदी अरब ने जबरदस्त शुरुआत की, अली शुबैली ने लेअप और थ्री-पॉइंटर से स्कोरिंग शुरू की। 

भारत ने प्रिंस प्रणव के जम्पर और पलप्रीत सिंह बरार के लेअप से जवाब दिया, लेकिन मेहमान टीम ने जल्दी ही कंट्रोल कर लिया, और बिना जवाब दिए सात अंक लेकर पहला क्वार्टर 19-9 से आगे खत्म किया। दूसरे क्वार्टर में सऊदी अरब ने गेम पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली क्योंकि अब्दुर-रहकमान ने 11 अंक जोड़े, जिससे मेहमान टीम ने हाफटाइम तक अपनी बढ़त 43-21 कर ली। सऊदी अरब ने तीसरे क्वार्टर में भी अपना दबदबा बनाए रखा, भारत को 25-15 से हराया और अंतर और बढ़ा दिया। मेहमान टीम ने आखिरी क्वार्टर में भी अपना दबदबा बनाये रखा और लगातार अंक जोड़ते हुए भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। भारत क्वालिफायर के शुरुआती विंडो में एक भी मैच नहीं जीत पाया है। 

अब उनका सामना दूसरे विंडो में 27 फरवरी को कतर से होगा। अफ्रीका, एशिया और ओशिनिया, यूरोप और अमेरिका की कुल 80 टीमें फीबा बास्केटबॉल वर्ल्ड कप 2027 में जगह बनाने के लिए छह क्वालिफिकेशन विंडो में मुकाबला कर रही हैं। भारत, लेबनान, सऊदी अरब और कतर के साथ एशिया और ओशिनिया क्षेत्र में ग्रुप डी का हिस्सा है। 

 

संबंधित समाचार