बाराबंकी: श्री साईं चरण पादुका दर्शन कार्यक्रम की होगी शुरुआत, भक्तों ने मांगी भिक्षा, उमड़ा आस्था का सैलाब
बाराबंकी, अमृत विचार। श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट (शिरडी) द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले श्री साईं चरण पादुका दर्शन कार्यक्रम के लिये बुधवार को साईं भक्तों ने भिक्षा झोली का आयोजन कर दुकानदारों व घरों से भिक्षा मांगी। पूजा-अर्चना के बाद शहर के सट्टी बाजार से गाजेबाजे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भिक्षा झोली कार्यक्रम में दानदाताओं ने अनाज तो किसी ने धन का खुलकर दान दिया।
साईं भक्तों की यह टोली घंटाघर, धनोखर, गल्ला मंडी, लड्या मंडी और निबलेट तिराहा होते हुए नगर पालिका पहुंची। भिक्षा झोली कार्यक्रम के दौरान आस्था उमड़ी और बड़ी संख्या में भक्त सड़क के दोनों किनारे खड़े हो गए। इस दौरान साईं सेवक उमाशंकर महाराज, अध्यक्ष राजेश अरोड़ा बब्बू, शिव शंकर साहू, एखलाक अहमद, सुरेश चंद्र त्रिवेदी, राकेश उप्पल, जतिन गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, महेश जयसवाल, अजय शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव और गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव समेत तमाम साईं भक्त मौजूद रहे।
साईं भक्त राजेश अरोड़ा ने बताया कि साईं बाबा स्वयं भिक्षा मांग कर ही जीवनयापन करते थे, इसलिए यह परंपरा भक्तों में विशेष श्रद्धा का केंद्र है। 13 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में भक्तों के दर्शन हेतु श्री साईं चरण पादुका लाई जाएगी। कार्यक्रम सुबह 9 बजे पादुका यात्रा से शुरू होगा। इसके बाद पादुका प्रतिष्ठापन व दर्शन, मध्यांह आरती, राकेश जुनेजा व अंजलि थापी द्वारा साईं ज्ञानेश्वरी का संगीतमयी पाठ, शाम 4 बजे झांकियां, 6.30 बजे धूप आरती और रात 7 बजे अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक पारस जैन की भजन संध्या आयोजित होगी।
