बाराबंकी : वनकर्मी समेत पर दस लोगों पर जानलेवा हमला
बाराबंकी, अमृत विचार। विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग विवाद को लेकर एक वन कर्मी समेत दस लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। इन घटनाओं में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कुर्सी थाना क्षेत्र के पिलहटी हैदराबाद जंगल में वन विभाग देवा में वाचर के रूप में कार्यरत सूरज रावत ड्यूटी समाप्त कर लौट रहे थे।
आरोप है कि नबावुददीन पुत्र इसराज तथा चार अज्ञात व्यक्तियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें रोका और लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने हत्या की नीयत से हमला किया। पीड़ित होश आने पर किसी तरह घर पहुंचा और घटना की सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिछलखा में राजेन्द्र पुत्र बदलू ने तहरीर में आरोप लगाया है कि विपक्षी राजाराम, बसन्त तथा उनके सहयोगियों ने विवादित प्लॉट, जिसका वाद सिविल कोर्ट में विचाराधीन है, पर कब्ज़े की नीयत से पेड़ व नांदा उखाड़ने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे और बांका से हमला कर दिया, जिससे राजेन्द्र, उनकी पत्नी सुमित्रा, भाई चैतू की पत्नी राजेश्वरी और पुत्री सोनम गंभीर रूप से घायल हुईं।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली में मुसर्रफ अली, इकराम अली, मुकर्रम अली सहित कई नामजद पर ग्राम समाज के तालाब में रात में करीब 100 डंपर मिट्टी डलवाने का आरोप है। जब ग्रामीण वैस पुत्र अब्दुल ने विरोध किया, तो विपक्षी गालियां देने लगे और बाद में एकजुट होकर वैस, सहीद, सईद, साकिर और सवीर पर हमला कर दिया।
