UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 109 सुपर सेंटर तैयार, 31 केंद्रों के साथ मिल्कीपुर टॉप पर
अयोध्या, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने जिले के 447 राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में से कुल 109 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों का चयन संबंधित विधानसभा क्षेत्र की तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया गया है। समितियों ने अपने-अपने क्षेत्र के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची उनको उपलब्ध करा दी है। अब इन प्रस्तावित केंद्रों पर कोई आपत्ति या प्रत्यावेदन है तो अभिभावक, शिक्षक या कोई भी हितधारक 4 दिसम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लिखित रूप से दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त सभी आपत्तियों की जांच बाद समितियां अपनी अंतिम रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगी। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों को अधिसूचित किया जाएगा।
समय रहते दर्ज कराएं आपत्ति
डीआईओएस ने सभी अभिभावकों व शिक्षण संस्थाओं से अपील की है कि यदि किसी प्रस्तावित केंद्र में कोई अनियमितता या अर्हता संबंधी कमी है तो समय रहते आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित रहे और परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी संपन्न हो सके। बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 15 नवम्बर तक एक बैठक की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अभी सभी केंद्रों का पुनः परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने सभी सुविधाओं को सभी केंद्रों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समितियों की अंतरिम रिपोर्ट शीघ्र जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
तहसीलवार प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का विवरण
मिल्कीपुर तहसील-सर्वाधिक 31 केंद्र
सदर तहसील- 23 केंद्र
रुदौली तहसील-20 केंद्र
बीकापुर तहसील-18 केंद्र
सोहावल तहसील-सबसे कम 17 केंद्र
