किंग कोहली ने उड़ाई दक्षिण अफ्रीका की नींद... टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी, अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायपुरः शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बादशाहत दिखा दी। पूर्व कप्तान ने सिर्फ 90 गेंदों पर शानदार शतक ठोका, जो उनके वनडे करियर का 53वां और कुल अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी का 84वां मुकाम है। इस पारी में विराट ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन बड़े शॉट खेलते हुए 102 रन पर आउट हो गए।

विराट का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी वनडे पारी में गरजा है। इससे पहले 2023 विश्व कप में उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए थे, फिर रांची में सीरीज के पहले मैच में 135 रनों की तूफानी पारी खेली और अब रायपुर में लगातार दूसरा शतक। इसी के साथ कोहली दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में 11 बार किसी दो या उससे ज्यादा लगातार पारियों में शतक जड़े हैं। इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 6 बार ऐसा कारनामा किया।

इस मैच में विराट को शानदार साथ मिला ऋतुराज गायकवाड़ से, जिन्होंने सिर्फ 77 गेंदों पर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसने भारतीय पारी को मजबूत आधार दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में विराट का यह 7वां शतक है, जो किसी भी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा है। 31 पारियों में उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 1741 रन ठोके हैं, जिसमें 7 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इस मामले में वे सबसे आगे हैं, जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 1255 रनों के साथ हैं।

किंग कोहली का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं। लगातार शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की नींद उड़ना तो बनता है!

संबंधित समाचार