विराट कोहली का 'बाबा जी का ठुल्लू' डांस वायरल: डीकॉक के आउट होते ही फील्ड पर मचाया धमाल, वीडियो ने तोड़ा सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड!
रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 358 रन बनाए, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शानदार चेज के दम पर 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा तो छाया ही रहा, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनका एक मजेदार जश्न सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
विराट की शतकीय पारी: 53वां वनडे टन, सचिन को पीछे छोड़ा रिकॉर्ड
पहले भारत को टॉस हारकर बल्लेबाजी करनी पड़ी। शुरुआती झटके के बावजूद विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। विराट ने 93 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 102 रन ठोके। यह उनका वनडे क्रिकेट में 53वां शतक था, जो उन्हें इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बना दिया। रांची वनडे में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद यह लगातार दूसरा शतक था। रुतुराज ने भी अपनी पहली वनडे सेंचुरी (105 रन, 83 गेंद) जड़कर कमाल किया, जबकि कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 66 रनों से अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाई।
डीकॉक का जल्दी पतन: अर्शदीप की घातक गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत ही खराब हो गई। ओपनर क्विंटन डीकॉक, जो वनडे में भारत के खिलाफ खतरनाक साबित होते रहे हैं, सिर्फ 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवें ओवर में अर्शदीप सिंह ने फुल लेंथ की गेंद पर उन्हें मिड-ऑन पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। यह विकेट भारत के लिए राहत की सांस था, क्योंकि डीकॉक की आक्रामक शुरुआत चेज को आसान बना सकती थी।
https://twitter.com/RCBTweets/status/1996207824528171125?s=20
विराट का अनोखा जश्न: 'बाबा जी का ठुल्लू' पोज ने चुराई लाइमलाइट
जैसे ही सुंदर ने कैच लपका, कैमरा फील्डिंग कर रहे विराट कोहली पर घूम गया। विराट ने तुरंत हाथों को सांप की तरह लहराते हुए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का सिग्नेचर 'बाबा जी का ठुल्लू' पोज कर दिया। यह मजाकिया अंदाज देख स्टेडियम में मौजूद 60,000 से ज्यादा फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस विराट की मस्ती को सराहते हुए मीम्स बना रहे हैं। विराट का यह जश्न न सिर्फ मैच का हाइलाइट बना, बल्कि साबित करता है कि फील्ड पर भी वे दर्शकों को एंटरटेन करना नहीं भूलते।
साउथ अफ्रीका की शानदार वापसी: मार्कराम के शतक से भारत हारा
डीकॉक के जाने के बाद एडेन मार्कराम ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 88 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली, जिसमें शानदार स्ट्रोक प्ले शामिल था। टेम्बा बावुमा (46) और मैथ्यू ब्रीट्जके (68) ने भी अहम योगदान दिया। डेवाल्ड ब्रेविस की 54 रनों की तेज पारी ने चेज को आसान बनाया। भारत की ओर से अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन ओस के कारण गेंदबाजी मुश्किल रही। अंत में कोर्बिन बोश ने आखिरी रन बनाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई। यह उनका वनडे में तीसरा सबसे बड़ा सफल चेज था।
मैच के बाद विराट ने कहा, "शतक के बावजूद टीम की हार दुखद है, लेकिन फील्ड पर माहौल हल्का रखना जरूरी है।" अब सीरीज का फैसला तीसरे वनडे पर होगा। फैंस विराट के वीडियो को देखते हुए कमेंट्स की बौछार लगा रहे हैं - "किंग कोहली का स्वैग लेवल 1000!"
