UP: 8 जनवरी को होगी जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई
संभल,अमृत विचार। संभल के जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले को लेकर चंदौसी की अदालत में अब सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तारीख तय की गई है। सुप्रीम कोर्ट के स्टे के चलते बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई।
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता श्री गोपाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मामले की अगली तारीख 8 जनवरी निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सिविल जज सीनियर डिवीजन संभल द्वारा कराए जाने वाले सर्वे के आदेश के विरुद्ध मस्जिद पक्ष पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट गया था। हाईकोर्ट ने सिविल जज के आदेश को सही ठहराते हुए मस्जिद पक्ष की रिट खारिज कर दी थी।
इसके बाद मस्जिद पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां सर्वे पर स्थगन आदेश जारी कर दिया गया। अधिवक्ता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर एक बार सुनवाई हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है, जिसके कारण स्टे आदेश यथावत है। इसी आधार पर सिविल जज सीनियर डिवीजन ने अगली सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है।
