रायबरेली: परिजनों ने लगाया जाम, प्रशासन ने कार्रवाई कर अस्पताल किया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायबरेली, अमृत विचार। डॉक्टरी लापरवाही के गंभीर आरोप में रायबरेली के जेल रोड स्थित अवध हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। परिजनों का कहना है कि पथरी के ऑपरेशन के दौरान सर्जन की लापरवाही से 26 वर्षीय युवक दीपक गुप्ता की मौत हो गई, जिसके विरोध में उन्होंने अस्पताल के सामने जाम लगा दिया।

MUSKAN DIXIT (44)

परिजनों के अनुसार, भदोखर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुचरिया निवासी दीपक गुप्ता का बीते रविवार को डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने पथरी का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद दीपक को अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को फोन किया गया, तो उन्होंने मरीज को अपने मोहनलालगंज स्थित हॉस्पिटल में बुला लिया।

परिजनों का आरोप है कि मोहनलालगंज पहुंचने पर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने फोन उठाना बंद कर दिया, जिससे मजबूरन उन्हें मैक्स हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। वहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा कि अगर डॉक्टर ने समय पर ध्यान दिया होता तो दीपक की जान बच सकती थी।

MUSKAN DIXIT (46)

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने अवध हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर अरुण नौहार ने परिजनों को कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। डिप्टी सीएमओ की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया। परिजनों की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार