Ballia News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बलिया। बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने घटना के सात घंटे बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। 

पुलिस के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 12 वर्षीय लड़की से गांव के ही सबलू राजभर (25) ने कथित तौर पर एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसने बताया कि इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की दुष्कर्म संबंधी धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक गुप्ता ने बताया कि उभांव पुलिस टीम बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास जांच कर रही थी, इस दौरान एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। 

उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। संदिग्ध की पहचान सबलू राजभर के रूप में होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से देसी तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि घायल राजभर का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

संबंधित समाचार