जालौन के जिलाधिकारी ने रैन बसेरों और अलाव का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों से किया सीधे संवाद
जालौन: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई में गुरुवार को देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैन बसेरों एवं अलाव की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उरई रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल परिसर सहित जनपद के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर ठंड से बचाव के लिये किए गए इंतजामों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में ठहरे जरूरतमंदों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरों में स्वच्छता, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, गर्म पानी की सुविधा, बैठने व सोने के लिए पर्याप्त बिस्तर तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि ठंड के मौसम में वहां रुकने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के क्रम में जरूरतमंद, बेसहारा एवं राहगीरों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थलों पर अलाव की नियमित व्यवस्था बनाए रखी जाए, लकड़ी की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा सभी स्थानों पर निरंतर निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के दौरान लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सदर तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
