मुरादाबाद : जान का खतरा... जमीन से कुछ ही ऊंचे लटक रहे तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

टैक्सी स्टैंड मुरादाबाद लखनऊ हाईवे पर चल रहे वाहनों के भी तारों से छूने का डर

मुरादाबाद, अमृत विचार। दौलत बाग विद्युत केंद्र के नजदीक स्थित मोहल्ला बंगले गांव में 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के तार जमीन के बेहद करीब झूल रहे हैं, जिससे वहां लगने वाले मछली बाजार के दुकानदारों और वहां आने वाले लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। तार और जमीन के बीच की दूरी को देखकर किसी भी समय होने वाले हादसा का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने इस गंभीर समस्या को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

गुरुवार को भूड़े का चौराहा के रहने वाले मकसूद हुसैन ने बताया कि गलियों में तारों की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। कई बार तारों को ऊपर करने के लिए गलशहीद विद्युत केंद्र पर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि भूड़ के चौराहे से कटरा जाने वाले कई गलियों में रहने एक हजार से ऊपर परिवारों को खतरा बना हुआ है। वहीं गलशहीद में सड़क किनारे लगने फड़ एवं खोखे में कारोबार करने वालों के दो फीट ऊपर 11 हजार की लाइन के तार गुजर रहे है। टैक्सी स्टैंड विद्युत केंद्र के बाहर हाईवे पर 11 हजार की लाइन के तार जमीन से बहुत कम ऊंचाई पर लटक रहे हैं। इन मार्गों से दिनभर वाहनों, ठेलों व पैदल राहगीरों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। विद्युत उपकरणों और लाइनों के सुधार के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं।

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखे विभाग
कई स्थानों पर पुराने व जर्जर तार अभी भी बदले नहीं गए हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है। लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग तत्काल झूलते तारों को सही ऊंचाई पर दुरुस्त कराए और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

संबंधित समाचार