भारत की धमाकेदार जीत: ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड ध्वस्त, साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराकर बनाया नया इतिहास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND VS SA: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से जीत हासिल की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम 201 रन पर सिमट गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली और घरेलू सरजमीं पर लगातार नौवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड में

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 2022 से 2025 तक घर पर एक के बाद एक सभी द्विपक्षीय टी20 सीरीज अपने नाम की हैं। यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के 2006-2010 के बीच के 8 लगातार घरेलू सीरीज जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ती है। इससे पहले भारत ने ही 2019-2022 के बीच 7 सीरीज जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया था। यह जीत भारतीय टीम की घरेलू अजेयता की गवाही देती है।

हार्दिक और तिलक की विस्फोटक पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी निभाई। इसके बाद तिलक वर्मा ने 42 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन असली तूफान तब आया जब हार्दिक पांड्या क्रीज पर उतरे। उन्होंने महज 25 गेंदों में 63 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। हार्दिक की यह पारी भारत की दूसरी सबसे तेज टी20 अर्धशतक रही। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी ने स्कोर को 231 तक पहुंचाया।

गेंदबाजों का कमाल: वरुण और बुमराह ने ढाया कहर

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डी कॉक ने 65 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 53 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने भी एक-एक विकेट लेकर मेहमान टीम को 201 रनों पर रोक दिया।

यह जीत भारतीय टीम के लिए 2025 का शानदार समापन है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम लगातार मजबूत होती जा रही है, जो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सकारात्मक संकेत है।

संबंधित समाचार