Bareilly: मेले में 10 किलोवाट के कनेक्शन से अधिक का पकड़ा खेल
बरेली, अमृत विचार। हार्टमन के रामलीला मैदान पर लगे मेले में बिजली चोरी करने का वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्य अभियंता ने जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें बिजली चोरी तो नहीं मिली लेकिन लोड से अधिक खपत पाए जाने पर अनियमितता पाई गई। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की गई है।
सीबीगंज सबस्टेशन क्षेत्र के हार्टमन में एक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दिनों फायर ब्रिगेड की टीम ने निरीक्षण किया था, जिसमें सामने आया था कि मेले में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। उसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मेले के पास लगे ट्रांसफार्मर से सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।
शुक्रवार को शहरी क्षेत्र की विजिलेंस टीम के प्रभारी विक्रम सिंह टीम के साथ बिजली चोरी देखने के लिए पहुंचे, लेकिन मौके पर चोरी नहीं मिली। टीम ने मौके पर लोड की जांच की, जिसमें भारी अनियमितता पाई गई। यहां पर 10 किलोवाट का कनेक्शन लेकर उससे कई गुना अधिक लोड चलाया जा रहा था। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने अनियमितता भरकर जुर्माने के लिए अपनी रिपोर्ट अधिशासी अभियंता को भेज दी।
