Bareilly: पुलिस ने एक माह में अदालत में दाखिल कीं 2314 चार्जशीट व फाइनल रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले भर में एक महीने के अंदर अदालत में 2314 चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। इसके लिए जिले भर में अभियान चलाया गया। जिससे थानों में धूल खा रही फाइलें अदालत तक पहुंचीं, इससे अपराधियों को जल्द सजा दिलाने में काफी मदद मिलेगी।
एसएसपी ने बताया कि जिलेभर में पुलिस ने अभियान चलाकर पुलिस स्तर पर लंबित चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट को न्यायालय में दाखिल कर दिया। एसएसपी ने एसपी, सर्किल और थाना स्तर पर अभियान की समीक्षा की। एसपी उत्तरी के यहां 1395, नगर में 595 और दक्षिणी में 324 आरोपपत्र व अंतिम रिपोर्ट पुलिस स्तर पर लंबित थे।
इसी तरह सर्किल स्तर पर बहेड़ी में 867, हाइवे में 406 और नगर तृतीय में 280 आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट लंबित थीं। इसके अलावा थाना स्तर पर इज्जतनगर में 127, फतेहगंज पश्चिमी में 120, बारादरी में 147, देवरनियां में 148, शेरगढ़ मे 170, भोजीपुरा में 188 और बहेड़ी में 510 आरोपपत्र व अंतिम रिपोर्ट लंबित थी। इन सभी को अभियान के दौरान न्यायालय में दाखिल कराया गया है।
